छत्तीसगढ़
Bemetara: जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई, हार-जीत का दाव लगाकर लिख रहे थे सट्टा-पट्टी, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत थाना नवागढ़ पुलिस को मुखबीर के जरिए सुचना मिली थी कि बस स्टैण्ड नवागढ, मिनीमाता चौक के पास काम्पलेक्स के पीछे एक व्यक्ति रूपया-पैसो पर हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहे है। सूचना पर थाना नवागढ पुलिस मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर कार्यवाही की गई। आरोपी सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथो पकड़े गये। जिसमें 3 मामलों में तीन 3 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 935 रुपए एवं 6 नग सट्टा पट्टी को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।