छत्तीसगढ़दुर्ग

भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित, बोले -बाबा साहेब के संघर्ष और त्याग को याद करना

अनिल गुप्ता@दुर्ग।  संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह दुर्ग के पुरानी भिलाई में भी मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जहा उन्होंने सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। और उन्हें भारत निर्माण में उनके योगदान को याद किया।

तक्षशिला बौद्ध कल्याण समिति द्वारा आयोजित बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर बौद्ध समाज के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर समाज के लोगो द्वारा सीएम भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पूर्व सीएम बघेल बौद्ध विहार पहुंचे। और उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर समाज की बच्चियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्म भी प्रस्तुत किया गया। 

सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा की  बाबा साहेब को याद करना उनके संघर्ष और त्याग को याद करना है। बाल्यकाल से ही जिन परिस्तिथियो में स्कूल और स्कूल के बाद भी अपनी लड़ाई खुद से लड़ी। लेकिन इस लड़ाई को समाज के शोषित दबे कुचले और दलितों की लड़ाई बना दी। ऐसे महामानवों की जयंती पर सभी को बधाई।

Related Articles

Back to top button