क्राईम

13 साल की लड़की ने दो छोटी बहनों को मार डाला, दुपट्टे से घोंटा गला, पुलिस को बताई ये वजह

बिजनौर

बड़ी बहन ने दो मासूम बहनों की हत्या कर दी गई. हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई थी और हत्या करने वाली कोई और नहीं बल्कि मृतका की सौतेली बड़ी बहन निकली. उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारोपी बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि बड़ा परिवार होने के कारण पिता परेशान रहते थे, इसलिए दो बहनों को मार डाला. हालांकि, गांव वाले और ही कहानी बता रहे हैं. मामला यूपी के बिजनौर का है.

बताया जा रहा है कि हत्यारोपी बहन ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. उसने बताया कि दो लोग घर में आए थे और उन्होंने छोटी बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी. लेकिन बाद में सख्ती करने पर उसने सच्चाई उगल दी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, दो मासूमों की हत्या से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात बिजनौर के गांव नूरपुर के गोहावर जैत की है. नूरपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के अंदर दो बच्चों की लाश मिली है. जिस पर पुलिस अधिकारियों और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. उसके बाद दोनों बच्चियों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इसी घर में हुई थी हत्या

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि सविता अपने पति सहदेव सिंह और 6 बच्चों के साथ गांव गोहावर जैत में रहती है. सविता की यह दूसरी शादी है. उसकी पहली शादी पुखराज सिंह के साथ हुई थी और जिस बच्ची पर हत्या करने का आरोप लगा है यह बच्ची पुखराज की है. जबकि, मरने वाली दोनों बच्चियां सहदेव की हैं. सहदेव भट्टे पर मजदूरी करता है.

जिस बच्ची ने हत्या की है उसकी उम्र 13 साल है. वहीं, दोनों मृतक बच्चियों की उम्र 5 और 7 वर्ष है. फिलहाल, पुलिस ने सहदेव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में हत्यारोपी लड़की ने बताया कि उसके पिता बड़ा परिवार होने के कारण परेशान रहते थे. इसीलिए उसने दोनों बहनों की हत्या कर दी.

वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि आरोपित बच्ची घर में सबसे बड़ी थी और उसे घर का सारा काम-काज करना पड़ता था. जिस कारण वह परेशान रहती थी. इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने दोनों बच्चियों की हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button