13 साल की छात्रा ने स्कूल बिल्डिंग से कूदकर दी जान: पिता बोले- टीचर्स कर रहे थे मानसिक उत्पीड़न; MP-दिल्ली में भी दो स्टूडेंट्स की सुसाइड घटनाएं

दिल्ली। महाराष्ट्र के जालना में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 13 साल की छात्रा आरोही दीपक बिडलान ने अपने ही स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

घटना सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच हुई, जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। आरोही 7वीं कक्षा की छात्रा थी और रोज की तरह स्कूल पहुंची थी। कुछ देर बाद ही उसकी हालत गंभीर बताकर परिजनों को फोन किया गया।

परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता दीपक बिडलान का आरोप है कि टीचर्स द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से वह तनाव में थी। हालांकि, परिजनों को अंदाजा नहीं था कि बच्ची इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल स्टाफ, सहपाठियों और परिवार से पूछताछ की जा रही है। स्कूल परिसर के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने प्रारंभिक रूप से दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया है। इस घटना से पहले देश के दो अन्य राज्यों दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी नाबालिग बच्चों की आत्महत्या की घटनाएं सामने आईं।

रीवा में 11वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी कॉपी से मिला नोट बताता है कि शिक्षक द्वारा अनुचित व्यवहार किया जा रहा था। वहीं दिल्ली में 16 साल के छात्र ने टीचर्स की डांट और TC की धमकी से परेशान होकर मेट्रो स्टेशन से कूदकर सुसाइड कर लिया। देशभर में कुछ दिनों में बच्चों के सुसाइड के ये लगातार मामले स्कूलों में मानसिक दबाव और सुरक्षा तंत्र की गंभीर खामियों की ओर इशारा करते हैं।

Exit mobile version