छत्तीसगढ़बिलासपुर

‘पापा मुझे मोबाइल चाहिए’…..पिता ने देने से किया इनकार….तो 13 साल के बच्चे ने उठाया खौफनाक कदम

बिलासपुर। वर्तमान युग में मोबाइल लोगों की जिंदगी बन चुकी हैं। इसके बिना जिंदगी की अब कल्पना भी नहीं की जा सकती। वहीं बिलासपुर के सरकंडा के अशोक नगर में रहने वाला देवानंद जायसवाल के बेटे सोम ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि परिवार वाले भी सन्न रह गए। मंगलवार को सोम की तबीयत खराब थी। वो अपने पापा के साथ उनके कमरे में सोया था। रात में बच्चे ने पापा से मोबाइल मांगा, तो उन्होंने डाटते हुए उसे सोने के लिए कहा। ये बात सोम को इतनी नागवार गुजरी की, पिता के सो जाने के बाद वह बेड से उठकर बाथरूम की ओर गया, देर रात जब मां की नींद खुली और वे बाथरूम जाने के लिए उठी। उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला तो सामने सोम का शव फंदे से लटक रहा था। महिला ने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सोम को फांसी के फंदे से उतारकर सिम्स ले जाया गया। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। प्राथमिक पूछताछ के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button