बस हादसे में 13 जिंदा जले, 15 की हालत गंभीर, अस्पताल जाकर पीड़ितों से मिले सीएम

बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोग जिंदा जलकर काल के गाल में समा गए. वहीं, बस में सवार 10-15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार की सुबह पीड़ितों से मिलने के लिए गुना के शासकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से हाल चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को इन पीड़ितों की हर संभव मदद करने और बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मामला मध्य प्रदेश के गुना का हैं।
दरअसल, बीती रात गुना से आरोन जा रही एक यात्री बस की डंपर से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी. इस टक्कर के बाद यात्री बस में भीषण आग लग गई. जिसमें अभी तक 13 यात्रियों के जिंदा जलकर मर जाने की खबर सामने आई है. वहीं, इस हादसे में 10-15 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.