धमतरी

Dhamtari: दक्षिण सिंगपुर फारेस्ट रेंज में दिखा गौरों का एक झुंड, 10 साल बाद लौटे धमतरी

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले से एक बड़ी और अच्छी खबर है। यहां के दक्षिण सिंगपुर फारेस्ट रेंज में गौरों का एक झुंड दिखाई दिया है।

वन विभाग के मुताबिक 10 साल बाद धमतरी में गौर लौटे हैं, गौर दरअसल वनभैंसे ही हैं लेकिन इनके पैर आधे काले और आधे सफेद होते है. इन्हें देखें तो लगता है जैसे भैसों ने पैरों में सफेद मोजा पहन रखा हो, ये देखने मे जितने खूबसूरत होते हैं, सामने आने पर उतने ही खतरनाक भी हो सकते हैं,

बहरहाल धमतरी में इन विशेष जानवरो के लौट आने से वनविभाग उत्साहित है, सबसे पहले इन गौरों ली सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, धमतरी डीएफओ सतोविषा समाजदार ने बताया कि, अब ये गौर हमेशा यही रहे और कहीं न जाएं इसकी पूरी कोशिश की जाएगी।

Related Articles

Back to top button