ChhattisgarhStateNews
छत्तीसगढ़ में लगेगा 1245 करोड़ का इस्पात संयंत्र, 500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री से मिली ग्रीनटेक सोल्युशंस, निवेश का प्रस्ताव रखा
मुंबई। ग्रीनटेक सोल्युशंस के निदेशक एम. प्रसाद रेड्डी ने मुंबई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और राज्य में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाने की योजना प्रस्तुत की।
इस परियोजना से 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। कारोबारी रेड्डी ने बताया कि उनकी कंपनी हरित तकनीक के जरिये टिकाऊ और सस्ते औद्योगिक समाधान देती है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति (2024-30) ने उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री साय ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, बेहतर अधोसंरचना और ग्रीन पॉलिसी जैसी सुविधाओं की जानकारी दी और इस प्रस्ताव का स्वागत किया।