महाकुंभ के कारण 12 ट्रेन कैंसिल, 11 ट्रेनों का रूट बदला गया

बिलासपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस भी शामिल हैं। ये ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा, 11 ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं।
प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। इससे कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 26 फरवरी और 28 फरवरी को रद्द रहेंगी।
सारनाथ एक्सप्रेस को पहले 19 से 21 फरवरी तक रद्द किया गया था, फिर इसे 23 फरवरी तक बढ़ाया गया और अब इसे 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके कारण श्रद्धालुओं को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है, क्योंकि इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से उनकी यात्रा में काफी दिक्कतें आ रही हैं।