Corona: 12 स्टाफ और 2 बच्चे पॉजिटिव, स्कूल खुलते ही मचा कोरोना का आतंक, प्रशासन की उड़ी नींद

राजनांदगांव। (Corona) कोरोना के मामले कम होते ही लोग भी बेफ्रिक हो गए। अधिकतर लोग मास्क लगाना छोड़ दिए हैं। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ गई है। बढ़ती लापरवाही की वजह से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। (Corona) इधर स्कूल खुलते ही राजनांदगांव के युगांतर स्कूल के 12 स्टॉफ समेत 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

(Corona) इससे पहले मंगलवार को एक स्टाफ का सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को संपर्क में रहे स्टाफ का सैंपल लिया गया। तब एक दिन के भीतर 11 स्टॉफ और 2 बच्चे पॉजिटिव सामने आए हैं। ये सभी युगांतर रेसिडेशियल में रहते हैं।  अचानक इतनी बढ़ी संख्या में संक्रमित मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई।

इधर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी को देखने को मिल रही है। इधर मास्क लगाने, दो गज की दूरी के नियम का पालन करने व सैनिटाइजर का उपयोग करने पर जोर दे रही है।

Exit mobile version