देश - विदेश
उत्तराखंड में जोशीमठ के पास सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत 12 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में जोशीमठ के पास शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी. जोशीमठ प्रखंड के उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मारे गए कुल लोगों में 10 पुरुष थे। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य जारी है।