घर से निकला 12 फीट लंबा नाग सांप, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

बलौदाबाजार। लवन नगर पंचायत के एक घर में 12 फीट का नाग सांप निकला। जैसे ही इसकी सूचना मोहल्लेवासियों को मिली नाग को देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई। इतना ही नहीं नाग के दर्शन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे भी पहुंच गई।
वीओ- बलौदाबाजार जिले के लवन नगर पंचायत का ध्रुव मोहल्ले के एक घर में हर रोज की तरह परिजन अपने कामों में जुटे थे। इसी बीच अचानक परिवार के लोगों को घर के भीतर 12 फीट लंबा नाग दिखा। इसे देखकर घर मालिक का दिमाग सनन रह गया, धीरे-धीरे ये बात मोहल्ले व पंचायत के लोगों तक पहुंच गई। फिर नाग के दर्शन को धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई, लोग नारियल, फूल व दुध चढ़ाने लगे। जहां लोगों में दहशत होना था, वहां आस्था ने अपनी जगह ले ली। हर तरफ उत्साह का माहौल हो गया। हर तरफ भोलेनाथ के जयकारे होने लगे। जानकारी लगते ही लवन नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे भी पहुंची और उन्होंने भी नाग सांप के दर्शन किए।