नवनीत शुक्ला@मुंगेली। जिले के वनांचल क्षेत्र में लोमड़ी का आंतक देखने को मिल रहा है…यहां लोमड़ी के हमले में 12 ग्रामीण घायल हो गए….दहशत से ग्रामीण शाम ढलते ही घर के अंदर दूबक जा रहे हैं…लगातार हो रहे हमले को देखते हुए वन विभाग की ओर से मुनादी कराई जा रही है, और लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की जा रही है…बता दें कि कुछ दिनों पूर्व हाथियों का दल गांव पहुंचा था..और किसानों को फसलों को नुकसान पहुंचाया था..जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ा था…वहीं डीएफओ फारेस्ट ने बताया कि.. लोमड़ी को पकड़ने के लिए अमला को निर्देशित किया जा चुका है..
बाइट संजय यादव डी एफ ओ फारेस्ट मुंगेली