देश - विदेश

112 पुलिस के जवान ने बीच सड़क युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नालंदा

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां पुलिसकर्मी एक युवक को बीच सड़क बेरहमी से पीट रहा है. इस मामले पर डायल 112 की पुलिस ने अपनी सफाई में बताया कि पहले से घटनास्थल पर मारपीट हो रही थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले युवक भागने लगे, जिसमें से एक को पकड़ लिया गया. मामला बिहार के नालंदा जिले का है.

इस मामले पर डायल 112 की पुलिस ने अपनी सफाई में बताया कि पहले से घटनास्थल पर मारपीट हो रही थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले युवक भागने लगे, जिसमें से एक को पकड़ लिया गया. उसका वीडियो किसी बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि उस रास्ते से गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने रहे और पुलिस से पिटाई की वजह नहीं पूछी और ना ही उसे छुड़ाने की कोशिश की बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बता दें, इस इलाके में मनचलों का भीड़ जमा रहती है, ट्यूशन पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ आए दिन छेड़खानी की शिकायतें मिलती हैं. इसी बात को लेकर गुरुवार को मनचलों को जब लड़की के भाई ने रोका तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. जिसे सदर अस्पताल बिहार शरीफ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button