ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

खरोरा में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं: समोदा बैराज को मिलेगी गति; बायपास रोड और गौरव पथ बनेगा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर जिले के खरोरा में आयोजित सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप के भव्य समापन समारोह में क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं।

उन्होंने समोदा बैराज के निर्माण कार्य में तेजी लाने, खरोरा में बायपास रोड और गौरव पथ के निर्माण की घोषणा की, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरोरा जैसे क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन से स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है। उन्होंने देश के 9 राज्यों की 16 टीमों की भागीदारी को खेल भावना का प्रतीक बताया।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता, जबकि पीएफसी केरल की टीम उपविजेता रही।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल, शिक्षा और सामाजिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने बताया कि धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में बीते दो वर्षों में लगभग 400 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक अनुज शर्मा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। विजेता टीम को एक लाख रुपए की राशि और सीएम ट्रॉफी प्रदान की गई। बड़ी संख्या में दर्शक और जनप्रतिनिधि समारोह में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button