मंत्री रविन्द्र चौबे समेत 11 विधायक दिल्ली के लिए रवाना, आंदोलन में होंगे शामिल

रायपुर. कांग्रेस नेताओं का दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंत्री रविन्द्र चौबे, MLA चंद्रदेव राय, विनय जायसवाल, यशोदा वर्मा, छन्नी साहू समेत केके ध्रुव, विक्रम मंडावी, उत्तरी जांगड़े, गुरुदयाल बंजारे, रेखचन्द जैन, राजमन बेंजाम, मोहित केरकेट्टा दिल्ली रवाना हुए है। ये सभी विधायक दिल्ली में जारी आंदोलन में शामिल होंगे।

विधायकों के दिल्ली रवाना होने के बीच यह भी खबर आ रही है कि कल AICC दफ्तर में सांसदों और विधायकों की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में ED के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए रणनीति बन सकती है। कांग्रेस कल राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च कर सकती है।

Exit mobile version