देश - विदेश

स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ 11 बच्चे मिले संक्रमित, प्रशासन की बड़ी चिंता

जयपुर.अब एक तरफ बच्चे कोरोना का शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का इस महामारी को लेकर खौफ भी खत्म होता दिख रहा है.

वही दूसरी तरफ स्कूल खुलते ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे है.

राजस्थान के जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक ही स्कूल के इतने बच्चों का संक्रमित होना प्रशासन को चिंता में डाल गया है. अभी के लिए प्रशासन ने स्कूल को बंद करवा दिया है और आगे की योजना पर बात की जा रही है.

जयपुर के एक ही स्कूल के 11 बच्चे कोविड पॉजिटिव

दरअसल मंगलवार को जयश्री पेड़ीवाल स्कूल को पता चला कि उनके स्कूल के 11 छात्र कोरोना का शिकार हो गए हैं. स्कूल ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी और फिर स्कूल को बंद कर दिया गया. इस समय में स्कूली बच्चे कोरोना का शिकार हो रहे हैं. रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल की 28 छात्राओं को कोरोना हो गया था. सभी पॉजिटिव पाई गई थीं.

Related Articles

Back to top button