Chhattisgarh

होटल में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की दबिश पर 11 गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गंज थाना क्षेत्र स्थित गुरूनानक चौक में होटल शुभम पैलेस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 हजार रुपये नकद, ताश की पत्तियां और 14 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, अधिकांश आरोपी निजी बैंकों के कर्मचारी और उनके रिश्तेदार हैं। ये लोग फाइनेंशियल ईयर एंडिंग के आखिरी दिन बैंक वर्क के नाम पर होटल में एक रूम बुक करके जमा हुए थे, और बाद में जुआ खेलने लगे। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसीसीयू साइबर सेल और गंज पुलिस की टीम ने रात के 12 बजे होटल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल में हड़कंप मच गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर गंज थाने लाया गया।

पुलिस ने जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की और मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों में शिव कुमार देवांगन, प्रदीप बनर्जी, देव नारायण मिश्रा, कुलेश्वर देवांगन, देवराज पाल, प्रकाश तिवारी, सौरभ तिवारी, सचिन्द्र सिंह, पुलकित कुमार, पंकज कुमार और लक्की निर्मलकर शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा होटल के 209 नंबर के कमरे में जुआ खेला जा रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली थी।

Related Articles

Back to top button