देश - विदेश

उदयपुर में 10 वीं के छात्र को मारा चाकू, शहर का माहौल बिगड़ा, उपद्रवियों ने गाड़ियों में लगाई आग, धारा 144 लागू


उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में 10 वीं क्लास के एक छात्र पर हमला कर दिया गया है..हमला उसी के स्कूल के  एक अन्य छात्र ने की हैं..घटना की जानकारी मिलते ही शहर का माहौल बिगड़ गया. उपद्रवियों ने  जमकर उत्पात मचाया है. कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया हैं. जिसके बाद से पुलिस ने धारा 144 लगा दी है.यह घटना शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई. 

मौके पर पहुंचकर जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बताया जा रहा है कि चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की स्थित बेहद नाजुक है, उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर की एक टीम घायल छात्र की मॉनीटरिंग में लगी है. घटना के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.  

जानिए पूरा मामला


जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर दोनों  छात्रों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद उस छात्र ने  दूसरे छात्र पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. घायल बच्चे की खबर सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए हैं और हंगामा शुरू कर दिया. झगड़े की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जुटे हुए हैं. कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button