छत्तीसगढ़
103 घंटे की कड़ी मशक्कत, राहुल को टनल से निकाला जा रहा बाहर,अस्पताल तक बना ग्रीन कॉरिडोर

जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है। 103 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को राहुल की पहली झलक मिली है। अब उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। इसके बाद उन्हें यहां से सीधा अस्पताल ले जाया जाएगा। उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।