गयानाथ@कोरबा। तालाब में डूबने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हों गई। आयर्न रात्रे कक्षा चौथी का छात्र था। यह मामला रामपुर चौकी अंतर्गत पंडरीपानी गांव की है।
जानकारी के मुताबिक आर्यन अपने माता पिता के साथ घर के पास तालाब किनारे खेत मे घूमने गया था। खेल खेल में आर्यन तालाब में जा गिरा। एक घण्टे बाद जब आर्यन नही दिखा तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की और तालाब में उसकी लाश बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही।