‘नो बॉल’….पर विवाद…10 साल के लड़के को मारा घूंसा, चली गई जान

कानपुर। यूपी के कानपुर के जाजमऊ स्थित एक पार्क में क्रिकेट खेलते वक्त एक मासूम की मौत हो गई..बताया जा रहा है कि बीते दिनों कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे.. तभी 10 साल का बच्चा मैदान में गिर पड़ा..जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया…जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..अब इस घटना को लेकर इलाके में यह चर्चा चल रही है कि…. बच्चा ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था. जिस वक्त वह बॉलिंग कर रहा था, मोहल्ले का ही एक हमउम्र लड़का बैटिंग कर रहा था. तभी नो बॉल को लेकर दोनों में विवाद हो गया.
जिसके बाद वे आपस में बहस करते हुए लिपट गए. इसी बीच बैटिंग करने वा ले लड़के ने बॉलिंग करा रहे आरिज पर घूंसे से कई वार किए. जिससे आरिज अचेत होकर ग्राउंड पर ही गिर पड़ा. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
उधर, बच्चे की मौत पर जाजमऊ थाने के थानेदार जावेद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बात की लेकिन उन्होंने कोई भी शिकायत करने से मना कर दिया. उन्होंने मृतक का पोस्टमार्टम करने से भी मना कर दिया.
पता चला है कि मृतक आरिज अपनी मां सरिया के साथ नानी के यहां रहता था. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. आरिज छठी का छात्र था. उसकी मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. ॉ