रायपुर में UPSC CSE परीक्षा में 10 हजार परीक्षार्थी शामिल: 28 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, बारिश बनी चुनौती

रायपुर। रायपुर में रविवार को UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। इसमें 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 तक रखी गई। परीक्षा की निगरानी के लिए सीनियर IAS अधिकारी बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।


रविवार सुबह हुई बारिश ने अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई सेंटरों पर पहुंचने में छात्रों को परेशानी हुई। कई जगहों पर भीगते हुए परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचना पड़ा। परीक्षा केंद्रों पर जैमर, मेटल डिटेक्टर और कम से कम 5 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कलेक्टर स्वयं सभी केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है।

एग्जाम सेंटर की सख्त गाइडलाइंस

28 परीक्षा केंद्रों की सूची

Exit mobile version