ChhattisgarhStateNews

रायपुर में UPSC CSE परीक्षा में 10 हजार परीक्षार्थी शामिल: 28 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, बारिश बनी चुनौती

रायपुर। रायपुर में रविवार को UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। इसमें 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 तक रखी गई। परीक्षा की निगरानी के लिए सीनियर IAS अधिकारी बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।


रविवार सुबह हुई बारिश ने अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई सेंटरों पर पहुंचने में छात्रों को परेशानी हुई। कई जगहों पर भीगते हुए परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचना पड़ा। परीक्षा केंद्रों पर जैमर, मेटल डिटेक्टर और कम से कम 5 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कलेक्टर स्वयं सभी केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है।

एग्जाम सेंटर की सख्त गाइडलाइंस

  • स्टिकर वाली पानी की बोतल प्रतिबंधित है, केवल पारदर्शी बोतलें ही अनुमति योग्य।
  • मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, पर्स, बैग आदि केंद्र में प्रतिबंधित।
  • एक समय में दो अभ्यर्थियों को वाशरूम नहीं जाने दिया जा रहा है।
  • लास्ट 30 मिनट में वाशरूम जाना पूर्णतः प्रतिबंधित।
  • ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट और फोटोयुक्त ID जरूरी है, मोबाइल में फोटो दिखाकर प्रवेश नहीं मिलेगा।

28 परीक्षा केंद्रों की सूची

  • श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एडं टेक्नोलॉजी, पोस्ट सेजबहार मुजगहन
  • राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल आश्रम परिसर, कचहरी चौक
  • निवेदिता कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरूनानक चौक
  • अडवानी आर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव।
  • सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड
  • स्वामी आत्मानंद शसकीय अंग्रेजी माध्यम (उत्कृष्ट) विद्यालय (एम.एम. आई हास्पिटल के पास) लालपुर।
  • प्यारे लाल यादव शासकीय हिन्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरन बाजार।
  • डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डब्ल्यू आर.एस. कालोनी
  • जे.आर. नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रविग्राम तेलीबांधा
  • पी.जी. उमाटे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर
  • शास. दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कॉलीबाड़ी चौक
  • शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल फारेस्ट कालोनी अभनपुर मेन रोड माना बस्ती
  • शासकीय जे. योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार रायपुर
  • शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजय नगर
  • माया राम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, चौबे कॉलोनी
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह, रायपुर वार्ड कमांक 52
  • लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरूकुल परिसर
  • कालीबाड़ी रोड
  • पंडित गिरजा शंकर मिश्र शा.उ.मा. शाला महादेवघाट रोड रायपुरा
  • प्रो.जे.एन. पाण्डेय शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलघर चौक
  • स्व० श्रीराम शर्मा (मिन्टू) शा०उ०मा०विद्यालय डूमरतराई
  • स्वामी आत्मानंद शासकीय शहीद स्मारक उत्कृष्ट विद्यालय मौदहापारा
  • पंडित आर. डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आमापारा चौक जी. ई. रोड
  • स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल माना कैम्प
  • पं. रामसहाय मिश्रा शासकीय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय शाला, महोबा बाजार (कोटा)
  • काशीराम शर्मा शास० उ०मा० वि० भनपुरी बाजार चौक
  • स्वामी आत्मानंद शासकीय (उत्कृष्ट) शाला ओवर ब्रिज के पास मोवा
  • जे.आर. दानी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, कालीबाड़ी चौक

Related Articles

Back to top button