
दंतेवाड़ा। बस्तर में लोन वराटू अभियान के तहत नक्सलियों के घर वापसी अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दंतेवाड़ा में गणतंत्र दिवस 2023 के एक दिन पहले बुधवार को दो इनामी नक्सली समेत कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.इस दौरान दंतेवाड़ा एसपी ने सभी नक्सलियों का हाथ में तिरंगा पकड़ाकर स्वागत किया।
डीआईजी सीआरपीएफ विनय प्रताप सिंह ने बताया कि” घर वापसी का जो प्रयास प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ कर रही है, उस में आज बड़ी सफलता मिली है. कहीं न कहीं उनको यह महसूस हुआ है कि इसमें कोई भविष्य नहीं है. इसमें मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है. इस अभियान के संदेश को मीडिया दूर दूर तक पहुंचा रही है. जिससे अंदरूनी क्षेत्रों में यह संदेश जा रहा है कि मुख्यधारा से जुड़ने के लिए युवा प्रोत्साहित हो रहे हैं. यह संतषजनक बात है कि दंतेवाड़ा में स्थिति सामान्य हो रही है.”