ChhattisgarhStateNews

फेक खाता खोलकर ट्रांजेक्शन करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार; 4 करोड़ से ज्यादा का हुआ लेनदेन

राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम थाना क्षेत्र में फर्जी बैंक खाता खोलकर रुपए के लेनदेन करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है।

पुलिस को केंद्र सरकार के समन्वय पोर्टल से जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध खातों से भारी रकम का लेनदेन हो रहा है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में खाते खुलवाते थे, और उन्हीं खातों से रुपयों का ट्रांजेक्शन किया जाता था।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने 4 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन किया है। हर फर्जी खाते के जरिए लेनदेन करने पर ये आरोपी 5 से 6 हजार रुपए कमीशन के रूप में लेते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और बैंक पासबुक जब्त किए हैं। पूरे नेटवर्क की जांच जारी है और पुलिस को इस गैंग के बड़े रैकेट से जुड़ाव की भी आशंका है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस जल्द करेगी।

Related Articles

Back to top button