रायपुर। (BJP) प्रशासन के भारी दबाव के चलते आज शिक्षक भर्ती आंदोलन स्थगित हो गया. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा हैं.
रमन सिंह के आरोपों पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने इस मामले में कहा कि छत्तीसगढ़ के 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह ने भाजपा आईटी सेल के एक ट्रोल की भांति झूठ और दुष्प्रचार फैलाना बेहद शर्मनाक है। इतनी ओछी राजनीति करके आपको क्या मिलेगा डॉ साहब? जिनके बारे में आप लिख रहे हैं, वो स्वयं ही आपको बेनकाब कर रहे हैं। झूठ फैलाना बंद कीजिए।
बता दें कि बीएड-डीएड प्रशिक्षित संघ के आंदोलन के ऐलान के बाद रमन सिंह (Raman Singh) ने सरकार पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने शिक्षक संघ (teachers union) के पदाधिकारियों को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया है। जिसे लेकर कांग्रेस ने पलटवार कर बीजेपी नेता रमन सिंह, ओपी चौधरी (BJP leaders Raman Singh, OP Chaudhary) के ट्वीट को फेक करार देते हुए झूठ और दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया है।