संसद का शीतकालीन सत्र: तीसरे दिन बिना हंगामे चलेगी कार्यवाही, अगले हफ्ते चुनावी सुधार और वंदे मातरम् पर लंबी बहस

दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। पहले दो दिनों में विपक्ष ने SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) और वोट चोरी के आरोपों को लेकर जोरदार हंगामा किया था।
विपक्ष ने संसद परिसर के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन भी किया, जिसमें सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे। दूसरे दिन ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे भी लगे और सदन की कार्यवाही बाधित रही।
इस स्थिति को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दोनों पक्षों को बैठक के लिए बुलाया। बैठक में यह सहमति बनी कि बुधवार को सदन की कार्यवाही बिना किसी व्यवधान के चलेगी।
कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बताया कि 9 दिसंबर को चुनावी सुधारों पर 10 घंटे की विस्तृत बहस होगी। वहीं इससे एक दिन पहले 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे। यह चर्चा वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होगी।
दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने ‘संचार साथी’ ऐप को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि यह ऐप नागरिकों की गोपनीयता पर हमला करता है और निगरानी बढ़ाने का खतरा पैदा करता है।
इस सत्र में 10 नए बिल पेश किए जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण एटॉमिक एनर्जी बिल है, जिससे पहली बार निजी कंपनियों को परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा हायर एजुकेशन कमीशन बिल लाकर UGC, AICTE और NCTE को एक ही संस्था के तहत लाने की योजना है।
सत्र के पहले दो दिनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बिल पेश किए और विपक्ष को SIR पर चर्चा के लिए सहमत कराया गया। अब तीसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से विधायी कार्य होने की उम्मीद है।





