सीमा हैदर पर गुजरात के युवक ने किया हमला, पुलिस जुटी जांच में

दिल्ली। नोएडा में रह रही पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर पर शनिवार शाम एक युवक ने हमला कर दिया। यह युवक गुजरात के सुरेंद्रनगर से आया था और सीधे सीमा के घर पहुँच गया।
उसने पहले घर के गेट पर जोर-जोर से पैर मारे और फिर घर के अंदर घुसकर सीमा का गला दबाया और थप्पड़ मार दिए। घटना के दौरान सीमा डर गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर परिवार के लोग आ गए और युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और युवक को हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी का नाम तेजस झानी है, जो गुजरात के टीबी हॉस्पिटल के पास रहता है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे लगता है कि सीमा ने उस पर काला जादू किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।
इससे पहले सीमा हैदर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत में रहने की गुहार लगाई थी। उसने कहा था, “मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं। मुझे यहीं रहने दिया जाए।” हाल ही में सीमा के वकील एपी सिंह का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह एक महिला पत्रकार पर नाराज़ होते दिखे। उन्होंने पत्रकार से कहा कि सीमा को “सीमा हैदर” नहीं, “सीमा मीणा” कहा जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की मानसिक स्थिति का मेडिकल परीक्षण करवाने की तैयारी कर रही है।