सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालों के खिलाफ FIR, निगम ने शुरू किया अभियान

बिलासपुर। बिलासपुर शहर में सड़कों पर पालतू मवेशियों को खुलेआम छोड़ने की बढ़ती समस्या पर नगर निगम और नगर पालिका परिषद ने सख्त रुख अपनाया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट परिसर और राजेंद्र नगर क्षेत्र में लगातार मवेशियों की आवाजाही और उनसे हो रही समस्याओं को देखते हुए संबंधित मवेशी मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
नगर निगम की टीम द्वारा चलाए जा रहे मवेशी पकड़ो अभियान के तहत, 2 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में राजेंद्र नगर निवासी संतोष यादव के खिलाफ धारा 291, 285 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। बताया गया कि संतोष यादव की दो गाय और एक बछड़ा शिव मंदिर के पास सड़कों पर खुले घूम रहे थे, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था और दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी। निगम अधिकारियों ने संतोष से संपर्क भी किया, लेकिन उसने मवेशियों को नहीं हटाया।
इसी तरह, बोदरी नगर पालिका परिषद की सीएमओ भारती साहू ने चकरभाठा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि हाईकोर्ट के सामने रात में बहोरन यादव (सकरी) और लक्ष्मी प्रसाद यादव (बिरकोना) के मवेशी घूमते मिले। टैग के आधार पर इनकी पहचान कर एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पालतू मवेशियों को बाहर न छोड़ें और गोकुल नगर जैसी सुविधाओं का लाभ उठाएं। निगम ने करोड़ों खर्च कर डेयरी व्यवसायियों को वहां प्लॉट और शेड दिए, पर कुछ रसूखदार अब भी मोहल्लों में डेयरी चला रहे हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा।