शशि थरूर का तंज: ट्रंप से कैसे निपटा जाए, मेलानिया ही बता सकती हैं

दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर अपने बेबाक और चुटीले बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया है।
दरअसल, एक टीवी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि ट्रंप से कैसे निपटा जाए, तो थरूर ने हंसते हुए जवाब दिया—“मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी ऐसा राजनीतिक नेता देखा होगा। हमें मेलानिया ट्रंप से पूछना चाहिए कि वह डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटती हैं।” थरूर ने ट्रंप की तुलना स्कूल के दबंग से करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को गलत तरीके से निशाना बनाया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत का आत्मसम्मान किसी सौदेबाजी का विषय नहीं है।
टैरिफ विवाद पर बात करते हुए थरूर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच चल रहा तनाव चिंताजनक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक से दो हफ्तों में बातचीत के जरिए इसका समाधान निकल सकता है। उनके मुताबिक, भारत को अपने हितों को प्राथमिकता देते हुए, अन्य देशों के साथ भी रिश्तों पर ध्यान देना होगा।
थरूर ने कहा, “हमारा अमेरिका से पुराना और नजदीकी रिश्ता रहा है, लेकिन अगर व्यवहार में बदलाव आया है, तो हमें भी रणनीति बदलनी होगी।” इस बयान ने एक बार फिर दिखा दिया कि शशि थरूर न केवल गंभीर राजनीतिक मुद्दों पर राय रखते हैं, बल्कि व्यंग्य के जरिए भी अपने विचार रखने में माहिर हैं।