लोन दिलाने के नाम पर 3.72 करोड़ की ठगी, सात आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। जिले में लोन दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने सात ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी कंपनियों के जरिए लोगों को लोन का झांसा देकर करीब 3 करोड़ 72 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं। आरोपी खुद को एजेंट बताकर लोगों के घर पहुंचते और सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने का दावा करते थे।
आरोपियों ने यह ठगी आरवी कंपनी अंबिकापुर और स्पर्श एडवाइजर्स लिमिटेड के नाम पर की। ठगी का शिकार बने मनोज सिन्हा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि कंपनी के फाउंडर अभय गुप्ता, रागीव हुसैन, मनोज प्रधान और सुरेंद्र करीहम ने उन्हें झांसे में लिया। आरोपियों ने कहा कि वे लोन की आधी राशि खुद रखेंगे और बाकी की किश्तें वे चुकाएंगे।
मनोज सिन्हा के नाम से फरवरी 2024 में 22 लाख 98 हजार रुपए का लोन स्वीकृत हुआ, जिसमें से 13 लाख 75 हजार रुपए आरोपियों ने रख लिए। लेकिन जब किश्तें नहीं चुकाई गईं, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
जांच में खुलासा हुआ कि इसी तरह के झांसे में लेकर आरोपियों ने कुल ठगी की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान एजेंटों के झांसे में न आएं और लोन लेने से पहले संबंधित बैंक या संस्था से सत्यापन जरूर करें।