छत्तीसगढ़

Raipur: जानिए जेल में बंद कालीचरण महाराज की कैसी है हालत, और खाने में क्या मिला….

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी. दौड़ भाग की वजह से कालीचरण महाराज के शरीर पर भी इसका प्रभाव साफ देखा जा रहा है. धर्मसंसद के पहले दिन जहां कालीचरण महाराज का वजन 90 किलो था. वह अब तेजी से घट रहा है.

चावल खाने से किया इंकार

सूत्रों के मुताबिक कालीचरण महाराज को जेल के भीतर दोपहर 12 बजे के करीब दाल, चावल, रोटी दिया गया। लेकिन उन्होंने चावल खाने से इंकार कर दिया. इस दौरान उन्होंने दाल के साथ 4 रोटियां खाई. शाम को 5 बजे उन्हें काने में रोटी, चावल और चना आलू की सब्जी दी गई. खाने के बाद कालीचरण महाराज अपने बैरक में टहलते रहे.

Bijapur: नक्सलियों ने काटी लाइफलाइन, सड़क के बीच में फंसी एंबुलेंस में दर्द से कराहती गर्भवती, जवानों ने बनाया रास्ता

आपत्तिजनक बयान देने के बाद से फरार चल रहे थे कालीचरण

बता दें कि धर्मसंसद में विवादित बयान देने के बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आपत्तिजनक बयान देने के बाद कालीचरण महाराज फरार चल रहे थे. मगर पुलिस की 7 सदस्यीय टीम ने कालीचरण महाराज को एमपी के खजुराहो से गिरफ्तार किया. और सड़क मार्ग से वापस उन्हें रायपुर ला गया. राजधानी में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने कालीचरण महाराज को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. 2 दिन से पहले यानी की शुक्रवार को कालीचरण महाराज की पेशी फिर कोर्ट में हुई. प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने शुक्रवार को उन्हें 13 जनवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. अब 3 जनवरी को कालीचरण की बेल की अर्जी लगाई जाएगी.

Corona Vaccination: 1 दिन में 3 लाख से अधिक बच्चों का रजिस्टेशन, 3 जनवरी से इस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका

न्यायिक रिमांड पर जेले भेजे जाने के आदेश पर दिखाई दी चिंता की लकीरें

रायपुर कोर्ट में कालीचरण महाराज को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश मिला तो उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर दिखाई दे रही थी. हालांकि कोर्ट से जब उन्हें जेल ले जाया जा रहा था. उस दौरान कालीचरण हाथ हिलाते हुए जय श्री राम के नारे लगाए.

Related Articles

Back to top button