बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही वनमंडल में बाघ की दस्तक देखने को मिली है..वहां के ग्रामीणों ने मरवाही के परासी इलाके में बाघ को देखा..जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद डीएफओ समेत फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंचकर मूवमेंट ट्रैक कर रहे हैं…वहीं मरवाही रेंज में बाघ के दस्तक की पुष्टि डीएफओ रौनक गोयल ने की है….बता दें कि वर्तमान में परासी गांव के किसान के खेत के आसपास बाघ की मौजूदगी देखी गई है।
मरवाही वनमंडल में बाघ की दस्तक, डीएफओ ने की पुष्टि
