StateNews

पूर्णिया में 4 बांग्लादेशी घुसपैठिए: सजा पूरी होने के बाद भी भारत में हैं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुल्क भेजने की तैयारी तेज

पूर्णिया। बिहार में 4 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसे थे और अब उनकी सजा पूरी हो चुकी है। इनमें से दो को बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जबकि एक को बांग्लादेश अपना नागरिक मानने को तैयार नहीं है और एक की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

सभी को पूर्णिया सेंट्रल जेल के संसीमन केंद्र में रखा गया है, जहां उन्हें कैदियों से अलग रखा जाता है और बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें से मो. दिलबर और मो. नसरुद्दीन को अररिया में 3 साल पहले पकड़ा गया था। हसन को रक्सौल बॉर्डर पर नकली आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया था। चौथा बांग्लादेशी नागरिक पिछले 10 महीने से संसीमन केंद्र में है, लेकिन बांग्लादेश उसे अपना नागरिक मानने को तैयार नहीं है।

इनके अलावा, सेंट्रल जेल में 3 सूडानी, 1 नाइजीरियाई और 1 म्यांमार के नागरिक भी हैं, जिनकी सजा पूरी हो चुकी है। केंद्र सरकार ने हाल ही में पाकिस्तानियों को उनके मुल्क भेजने का आदेश दिया है, जिसके बाद बांग्लादेशियों को भी उनके मुल्क भेजने की तैयारी तेज हो गई है। पूर्णिया सेंट्रल जेल के संसीमन केंद्र में रखे गए इन विदेशी नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया जारी है, और संबंधित देशों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button