तिरुवल्लूर रेल हादसा: ट्रैक पर बिखरे कोच, 3 यात्री ICU में, 2 ट्रेनें कैंसिल, 8 का रूट बदला

तिरुवल्लूर। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में रेल हादसे के बाद दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, आठ ट्रेनों का रूट बदला गया है। यह हादसा चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन (चेन्नई से 46 किमी) के बीच हुआ। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है। यहां शुक्रवार शाम मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मुख्य लाइन में जाने की बजाय लूप लाइन में चली गई और वहां पलहे से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दरभंगा एक्सप्रेस के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन यात्री आईसीयू में भर्ती हैं।
हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने हेल्पाइनल डेस्क बनाई और अलग-अलग स्टेशनों के लिए नंबर भी जारी किए हैं, जिनके जरिए जानकारी ली जा सकती है। ट्रेन में सवार यात्रियों को लेकर दूसरी ट्रेन तिरुवल्लूर से दरभंगा के लिए रवाना हो चुकी है।