नई दिल्ली। जिस विमान से शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आई थी…वह विमान मंगलवार की सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरा है. हालांकि विमान कहां जा रही है..इसकी जानकारी किसी को नहीं है. सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना C-130 J ट्रांसपोर्ट विमान में सवार नहीं हैं. यह विमान सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयरबेस से उड़ान भरा था. बांग्लादेश की वायु सेना का C-130 J ट्रांसपोर्ट विमान 7 सैन्यकर्मियों को लेकर बांग्लादेश में अपने एयर बेस की ओर वापस उड़ान भर चुका है.
बता दें कि भारी विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह ढाका से अगरतला के रास्ते गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में आ गई थीं।। उनका C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सोमवार शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा था। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शेख हसीना के आते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की थी। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के भारत के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि शेख हसीना जब तक लंदन नहीं जा रही हैं। वह यहीं रुकेंगी।