जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन, एक हजार से अधिक युवाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में किया गया. जिसमें एक हजार से अधिक युवाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दअरसल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में जिला स्तरीय युवा उत्सव में 15 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग के करीब एक हजार प्रतिभागी ने 18 विधाओं तथा 9 अन्य पारंपरिक विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया. इधर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को युवा महोत्सव के माध्यम से एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि उनकी प्रतिभाओं को और निखारा जा सके. वही छत्तीसगढ़िया व्यंजनों का भी सभी लोगों ने लुफ्त उठाया साथ ही कलेक्टर ने युवा कल्याण विभाग सहित समस्त अधिकारियों को बेहतर कार्यक्रम करने के लिए निर्देश भी दिए गए हैं. इस कार्यक्रम की विडीओ कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अध्यक्षता कर रहे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित युवा उपस्थित रहे।