छत्तीसगढ़ बनेगा इस्पात उत्पादन का ग्लोबल हब : लखन लाल देवांगन

उद्योग मंत्री ने मुंबई में ‘इंडिया स्टील 2025’ सम्मेलन में की शिरकत

मुंबई। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने ‘इंडिया स्टील 2025’ सम्मेलन में कहा कि छत्तीसगढ़ देश को इस्पात उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के पास देश का 18% लौह भंडार है और यहां की खनिज संपदा विश्वस्तरीय है।

सम्मेलन मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में 24 से 26 अप्रैल तक हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबोधन किया। देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति के तहत स्टील सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, आसान मंजूरी प्रक्रिया और विशेष छूट की सुविधाएं दी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट के पास नया औद्योगिक क्षेत्र भी तैयार किया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश को 4.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सम्मेलन में उद्योग मंत्री ने निवेशकों के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

Exit mobile version