Chhattisgarh

कोंडागांव में ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति खाक

कोंडागांव। कोंडागांव के रायपुर नाका क्षेत्र स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार रात को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि शोरूम में खड़े कई ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए और पूरी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button