कुम्हारी बस हादसा: गृहमंत्री विजय शर्मा घटनास्थल का कर रहे निरीक्षण, दुर्ग रेंज आईजी और संभाग कमिश्नर भी मौजूद

दुर्ग। गृह मंत्री विजय शर्मा कल रात कुम्हारी में हुए बस हादसे का निरीक्षण करने आज घटना स्थल पर पहुंचे। जहां दुर्ग रेंज आईजी और संभाग कमिश्नर ने बस हादसे की जानकारी गृह मंत्री को दी।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जिस रास्ते से बस होकर गुजर रही थी उस रास्ते को अब उपयोग में नहीं लाया जाएगा वहीं सुरक्षित नया रास्ता बनाने की जानकारी डिसलरी प्रबंधन को दी गई है। आने वाले समय में तत्काल कार्यवाही करते हुए एक नई सुरक्षित सड़क बनाने की बात कही गई है। कहीं ना कहीं इसमें खनिज, आरटीओ विभाग PWD एवं जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
कब और कैसे हुआ हादसा :
आपको बता दें कि कल देर रात को भिलाई स्थित कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी के पास कुल 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई की ओर लौट रही मजदूरों से भरी बस मंगलवार की रात 9 बजे के करीब लगभग 30 फीट की गहरी मुरुम खदान में जा गिरी थी। जिसके चलते मौके पर ही लगभग 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज एक और घायल व्यक्ति इस हादसे में मौत होने से इस दौरान मरने वालों की संख्या के आंकड़े के मुताबिक लगभग 15 तक पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक लगभग 15 कर्मचारी इस दौरान यहां पर गंभीर रूप से घायल हुए थे .