कानन पेंडारी में सफेद बाघ ‘आकाश’ की हार्ट अटैक से मौत

बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में रहने वाले सफेद बाघ ‘आकाश’ की सोमवार सुबह मौत हो गई। बाघ को हार्ट अटैक आया था। उसकी उम्र करीब 10 साल थी। जू प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9:11 बजे जू-कीपर केज की सफाई करने गया। जब पानी डाला तो बाघ में कोई हरकत नहीं हुई।

तुरंत अधिकारियों को खबर दी गई। जांच में पता चला कि बाघ की मौत हो चुकी थी। वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. पी.के. चंदन और अन्य डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट में हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ का अंतिम संस्कार किया गया। सीसीटीवी में देखा गया कि रात तक बाघ बिल्कुल ठीक था। सुबह 8:51 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और 9:11 बजे वह गिर पड़ा और कुछ देर में दम तोड़ दिया।

अब बचे सिर्फ दो सफेद बाघ
अब कानन पेंडारी जू में सिर्फ दो सफेद बाघ रह गए हैं – सिद्धी और ईशा। आकाश और ईशा, बाघिन सिद्धी के शावक थे। आकाश पशु पक्षी प्रेमियों ने प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है। उनका कहना है, कि बाघ की तबीयत बिगड़ने के समय कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। समय पर मदद मिलती तो शायद उसकी जान बच सकती थी।