ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कांग्रेस नेतृत्व वाले बयान पर घमासान : चौबे ने दी सफाई, कहा- हम पूरी तरह दीपक बैज के समर्थन में

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने प्रदेश कांग्रेस में हलचल मचा दी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन समारोह में चौबे ने कहा था कि जनता चाहती है कि कांग्रेस की कमान भूपेश बघेल संभालें। उन्होंने दावा किया कि 2028 में किसान की सरकार अगर कोई बना सकता है तो वह केवल भूपेश बघेल ही हैं। इस बयान ने कांग्रेस खेमे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी।

हालांकि अब चौबे ने सफाई दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। हम पूरी तरह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के समर्थन में हैं। चौबे ने कहा कि मैंने 2018 विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कलेक्टिव लीडरशिप की बात की थी। पहले तीन नेता थे, अब पांच नेता (दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू) मिलकर कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य दीपक बैज का हाथ मजबूत करना है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान नहीं आने चाहिए और पार्टी इस मामले पर विचार करेगी। बैज ने साफ किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले ही कलेक्टिव लीडरशिप के तहत सत्ता के खिलाफ लड़ाई लड़ने की रणनीति तय की है और कांग्रेस उसी राह पर आगे बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button