छत्तीसगढ़मुंगेली

सनातन धर्म का अपमान करने वालों के साथ कांग्रेस क्यों है स्थिति स्पष्ट करें-शैलेश

गुड्डू यादव@मुंगेली। भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने कांग्रेस नीत यूपीए के सहयोगी पार्टी डीएमके के उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को खत्म करने की बात पर घेरते हुए डीएमके और कांग्रेस पार्टी को सनातन और हिन्दू विरोधी करार दिया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टी के नेताओं  ने हमेशा से सनातन का अपमान किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने भी उदयनिधि का समर्थन करते हुए देश के बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओ का अपमान करते  सनातन धर्म को बीमारी कहा है । उन्होंने कहा कि सनातन बीमारी नहीं बल्कि सनातन का अपमान करने वाले मानसिक बीमारों का ईलाज है। यूपीए गठबंधन में शामिल पार्टी के नेताओं  में सनातन धर्म के अपमान की होड़ लगी है । डीएमके के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद ने भी सनातन धर्म के लिये अपमानजनक बातें कही है।

 शैलेश पाठक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जब सनातनियो का वोट चाहिए होता है तब इनके आका कोट के ऊपर जनेऊ पहन लेते हैं और गोत्र तक बताते है परंतु सहयोगियों द्वारा सनातन धर्म के अपमान पर उनका साथ देते हैं । छग, मध्यप्रदेश, राजस्थान में सनातन को मानने वाले बहुसंख्यक है इसलिए यहां कांग्रेस नेता सनातन धर्म के साथ खड़े होने का दिखावा कर रहे है परंतु दूसरे राज्यों में ये सनातन को खत्म करने की बात करने वालों के साथ है। कांग्रेस ने वोटों के लिये हमेशा से दोहरा चरित्र अपनाया है। 

शैलेश ने कहा कि कांग्रेसी नेता कालनेमि की तरह हैं जो अपने हिन्दू वोटों के लिये एक तरफ तो भगवान श्री राम भक्त होने का ढोंग करते हैं वहीं दूसरी ओर उन्हीं श्रीराम को कोर्ट में काल्पनिक बताते हैं । 

जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उदयनिधि स्टालिन, प्रियांक खड़गे और मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के श्रीराम विरोधी तथा अन्य के सनातन विरोधी बयान पर स्पष्टीकरण की मांग की है।

Related Articles

Back to top button