देश - विदेश

दिल्ली के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, फोन आते ही मचा हड़कंप, अस्पताल-स्कूल और एयरपोर्ट के लिए आ चुके हैं ईमेल

नई दिल्ली। स्कूल, हॉस्पिटल और एयरपोर्ट के बाद कॉलेज को उड़ाने की धमकी मिली है।  फोन कॉल के जरिए लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम होने की जानकारी दी गई। इस फोन के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि, अब तक किसी भी कॉलेज में कोई विस्फोटक या अन्य खतरनाक सामग्री मिलने की आशंका नहीं है। यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली में किसी सार्वजानिक स्थान पर बम होने की बात कही गई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

धमकी देने वालों ने इस बार अपना पैतरा थोड़ा बदला है। अब ईमेल के जरिए बम होने की बात कही जाती थी। अब फोन कॉल के जरिए ऐसा किया। हालांकि, पहले की तरह यह भी खोखली धमकी निकली और अब तक पुलिस को कुछ नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button