Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

Pakistan में ईंधन की कमी से मचा हाहाकार, PIA ने 48 उड़ानें अचानक कर दीं रद्द

इस्लामाबाद। ईंधन की कमी का असर पाकिस्तान के एविएशन सेक्टर पर दिख रहा है और पीआईए को अपनी फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ रही है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने ईंधन की शॉर्टेज के कारण 48 उड़ानें रद्द कर दीं हैं. बकाया भुगतान न करने के साथ-साथ कुछ परिचालन मुद्दों के कारण ईंधन आपूर्ति पर प्रतिबंध ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के उड़ान संचालन को प्रभावित करना जारी रखा हुआ है. कल रद्द की गईं 24 उड़ानों में 11 अंतरराष्ट्रीय और 13 घरेलू उड़ानें शामिल थीं. तो वहीं पीआईए ने बुधवार के लिए भी 24 उड़ानें कैंसिल की हैं. इनमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 8 घरेलू उड़ानें शामिल हैं. इसके अलावा कई उड़ानों में देरी की आशंका भी जताई गई है.

बकाया भुगतान न कर पाने से पैदा हुए हालात
बकाया राशि का भुगतान न कर पाने के चलते पाकिस्तान की एयरलाइन (PIA) को पहले से ही परिचालन में परेशानी के साथ ही भारी-भरकम घाटा झेलना पड़ा रहा है. अब ईंधन की किल्लत अपने चरम पर पहुंच चुकी है और यहीं बड़ा कारण है कि एयरलाइन को बड़ी संख्या में अपनी उड़ानें कैंसिल करनी पड़ रही है और जो फ्लाइल अलग-अलग लोकेशंस पर मौजूद हैं, उनमें भी देरी देखने को मिल रही है. PIA की करीब 12 उड़ानें देरी से चल रही है.

पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का घरेलू उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी ये संकट देखने को मिला था. सोमवार को बकाया भुगतान न करने पर एयरलाइन को ईंधन की आपूर्ति रुकने के कारण 14 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं और चार फ्लाइट्स देरी से संचालित हुई थीं. रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (PSO) ने बकाया भुगतान न करने के मुद्दे पर राष्ट्रीय एयरलाइन को ईंधन की आपूर्ति रोक दी है.

हवाई यात्रियों को हो रही परेशानी

PIA की ओर से लगातार उड़ानें रद्द होने और इनमें देरी के कारण पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उड़ानों में देरी के कारण न केवल यात्रियों को, बल्कि फ्लाइट क्रू को भी असुविधा हो रही है. डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर (Anwaarul Haq Kakar) ने पहले ही संबंधित अधिकारियों को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के निजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया था, क्योंकि एयरलाइन वित्तीय संकट का सामना कर रही है.

Related Articles

Back to top button