छत्तीसगढ़राजनांदगांव

पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 जिन्दा कारतूस जप्त

राजनांदगांव।  सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी से एक नग देशी पिस्टल एवं 1 जिन्दा कारतूस जप्त किया है। आदतन आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में भी हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया haj। आरोपी हर्षित सिंह उर्फ हर्ष सरदार पिता सुखविंदर सिंह उम्र (23)  वर्ष संगम चैक तुलसीपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023-24 के मद्देनजर शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु एवं गणेश पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टि से असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 19 सितंबर को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हर्ष सरदार नामक व्यक्ति कंचनबाग पानी टंकी के पास़ राजनांदगांव में पिस्टल लेकर घुम रहा है। आसपास के लोग दहशत में हैं। सूचना पर तत्काल सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना कोतवाली स्टॉफ के सयुक्त टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम हर्षित सिंह उर्फ हर्ष सरदार पिता सुखविंदर सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन संगम चौक तुलसीपुर बताया। 

तलाशी लेने पर एक नग देशी पिस्टल एवं 01 नग 7.65 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस उसके कब्जे से मिला, आरोपी द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से अवैध रूप से पिस्टल रखना पाये जाने से मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत् सबूत पाये जाने से आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 735/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है, कुछ माह पूर्व हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छुटा था।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: