देश - विदेश

धमाकों से दहला इलाका; गाड़ी को पहचान पाना भी मुश्किल, जानिए कैसे लगी आग

मुरादाबाद

जिले में सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद लगातार धमाके होते रहे। वहीं आसपास के खेतों में भी आग लग गई।

दरअसल यहां सड़क पर दौड़ते LPG गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में एक के बाद एक सिलेंडरों में धमाके होने लगे। इन धमाकों से आसपास का इलाका दहल उठा। ट्रक में आग लगने के बाद चालक और हेल्पर जान बचाने के लिए उतर कर भाग गए। वहीं ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। सिलेंडरों के दूर-दूर गिरने की वजह से खेतों में भी आग लग गई। वहीं इस घटना से कई घंटों तक हाईवे पर जाम लगा रहा। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक खाक हो चुका था और सारे सिलेंडर भी खत्म हो चुके थे। 

खेतों में भी लगी आग

बताया जा रहा है कि सिलेंडरों से भरा ये ट्रक मुरादाबाद से होता हुआ उत्तराखंड जा रहा था। इसी बीच मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में अचानक आग लगने के बाद सिलेंडर फटने लगे। वहीं सिलेंडर फटने की वजह से काफी देर तक धमाका होता रहा, जिससे आस-पास के लोग सहम गए। स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई आगे नहीं बढ़ सका। लोग वहां पर घटना का वीडियो बनाते दिखे। वहीं अब आग लगने और सिलेंडरों के धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आसमान तक उठ रहे आग के गुब्बार से आसपास के खेतों में भी आग फैल गई। सूचना पाकर पुलिस के साथ पहुंची दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक में गैस से भरे सभी सिलेंडर और ट्रक जलकर खाक हो गए। वहीं सड़क और आस-पास के खेतों में दूर-दूर तक जले हुए सिलेंडर दिखाई दिए।

Related Articles

Back to top button