देश - विदेश

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने एनएसजी के मुखिया

नई दिल्ली. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रभात आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी एवं वर्तमान में सीआरपीएफ के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल (Additional Director General) के रूप में काम कर रहे हैं.

इसी प्रकार आईपीएस सपना तिवारी को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात किए जाने का भी आदेश जारी किया गया है. ब्लैक कैट के रूप में मशहूर एनएसजी भारत का आतंकवाद विरोधी बल है. आतंकवाद और अपहरण विरोधी अभियानों के खिलाफ एक संघीय काउंटर तैनाती बल है. इस बल को विशिष्ट परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है और असाधारण परिस्थितियों में ही इसका उपयोग किया जाता है

Related Articles

Back to top button