नितिन@रायगढ़ । रायगढ़ शहर ढिमरापुर रोड में स्थित AXIS बैंक में आज सुबह 9 बजे से 9:30 बजे के बीच में सात लोगों के द्वारा पिस्तौल व धारदार हथियार का इस्तेमाल कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के दौरान डकैतों ने axis बैंक के मेनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ कोतवाली पुलिस के साथ डीआईजी श्री गर्ग और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार बिना समय गंवाए घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायल मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इस क्रम में पुलिस ने बैंक के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
जांच के दौरान यह बात स्पष्ट हो है कि 7 की संख्या डकैतों ने बाइक से आकर इस घटना को अंजाम दिया है। और करीब 6 करोड़ रु की रकम और आभूषण लेकर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए शाम आईजी बिलासपुर रेंज अजय यादव भी रायगढ़ आ पहुंचे। इधर सायबर टीम ने सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की मिली इमेज को सार्वजनिक कर दिया। घटना के कुछ देर बाद ही रायगढ़ पुलिस ने जांच तेज करते हुए नाकेबंदी के निर्देश दे दिए है।पड़ोसी राज्यों के पुलिस को भी सूचित कर सहयोग मांगा गया है।
आईजी बिलासपुर यादव ने बताया कि पूरी घटना बढ़िया से रेकी करने के बाद अंजाम दी गई है। पुलिस आरोपियों की पकड़ हेतु प्रतिबद्धता से लगी हुई है।जल्दी ही रायगढ़ पुलिस घटनाकारित करने वाले लुटेरों तक पहुंच जाएगी।।